छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा भाजपा में शामिल: ओम प्रकाश माथुर ने दिलाई सदस्यता, पद्मश्री बारले, पूर्व IAS त्यागी और अमर बंसल समेत कई बड़ी हस्तियां बीजेपी में शामिल…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 1, 2023

 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अनुज शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर ने अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले, पूर्व IAS आरपीएस त्यागी, अमर बंसल, राजेंद्र नायक, वियजकुमार ध्रुव, एड्वोकेट निशांत श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी की सदस्यता दिलाते मंच पर रमन सिंह, अरुण साव और ओम माथुर। - Dainik Bhaskar

बीजेपी की सदस्यता दिलाते मंच पर रमन सिंह, अरुण साव और ओम माथुर।

रायपुर// गुरुवार का दिन छत्तीसगढ़ की सियासत में नई चर्चा लेकर आया। भारतीय जनता पार्टी में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अनुज शर्मा शामिल हो गए । इनके साथ पद्मश्री राधेश्याम बारले और पूर्व IAS RPS त्यागी भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।

अनुज शर्मा के साथ कुछ और कलाकारों ने सदस्यता ली है, मंच पर रमन सिंह, अरुण साव मौजूद।

अनुज शर्मा के साथ कुछ और कलाकारों ने सदस्यता ली है, मंच पर रमन सिंह, अरुण साव मौजूद।

रायपुर के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी के साथ इंजीनियर डॉक्टर वकील और अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों ने भी भाजपा जॉइन किया है। प्रदेश के 300 से ज्यादा मशहूर छत्तीसगढ़ी कलाकार, कृषक, समाजसेवी, व्यापारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

भाजपा में शामिल नेताओं के साथ ओम माथुर और बृजमोहन अग्रवाल।

भाजपा में शामिल नेताओं के साथ ओम माथुर और बृजमोहन अग्रवाल।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा, कांग्रेस ने प्रदेश की दशा और दिशा को खराब की। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को बचाने का काम करेंगे। आप सभी के आने से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को ताकत मिलेगी और सबका फिर से मैं स्वागत करता हूं और यह देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

आज जो लोग अपनी प्रतिभा से अपने गौरव से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। पद्मश्री से नवाजे गए अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले जो अपनी कला से प्रदेश के साथ-साथ देश में भी नाम कमाए हैं। ऐसे पद्मश्री और महान लोग सब विद्वान पार्टी में आए उनका स्वागत है।