रायपुर : विश्व बाल सुरक्षा दिवस : बच्चों के प्रति संवेदनशील व्यवहार ही उनके भविष्य को सुरक्षित करेगी: श्रीमती भेंड़िया

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने 01 जून को विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल  जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा है कि बच्चों से संबंधित बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए हमें उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वर्तमान समय में हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के शोषण को रोकने के लिए ऐसे मामलों को सामने लाएं। हमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानने और समझने की भी जरूरत है। आज हमारी सतर्कता और व्यवहार ही भावी पीढ़ी भविष्य को सुरक्षित कर सकती है।