राजस्व मंत्री ने निगम क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 31, 2023

कोरबा (CITY HOT NEWS)// – राजस्व एवं आपदा प्र्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 12, 20 एवं 25 का पैदल भ्रमण कर स्वच्छता से संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का मुआयना करते हुए वार्डवासियों की समस्याएंॅं जानी तथा वार्डवासियों से भेंट करके उन समस्याओं के त्वरित निदान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने निगम के  अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वार्डो में वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व नालियों की पूर्ण रूप से साफ-सफाई हो जानी चाहिए। साथ ही सफाई के अलावा निकले हुए कचरों को उचित ढंग से निष्पादन करने के भी निर्देश दिये। भ्रमण के दरम्यान वार्ड क्र. 12 में बडे़ नाले का निर्माण, वार्ड 25 कुंआभट्ठा बांस टाल में बस्ती की आंतरिक नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा वार्ड क्र. 20 कांशीनगर के एस.एल.आर.एम.सेंटर के समीप बस्तियों का भ्रमण कर वार्डवासियों की समस्याएंॅ जानी। वार्ड वासियों ने मंत्री महोदय से निवेदन किया कि उनके वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने हेतु पिछले कार्यकाल में घोषणा की गई थी परन्तु किसी कारणवश आज तक सामुदायिक भवन नहीं बन पाया है, जिस पर पुनः प्राक्कलन तैयार कर बनवाये जाने हेतु साथ में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा सड़कों पर नियमित झाडू लगाने के साथ डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण, सार्वजनिक स्थलों, नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव के साथ पेयजल, सड़क, रोशनी आदि सेवाएं निरंतर निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिये।


भ्रमण के दरम्यान वार्ड क्र. 20 में बस्तीवासियों को नीले व हरे रंग के डस्टबिन का वितरण भी किया तथा उन्हें समझाईश दी कि घर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरों को क्रमशः अलग-अलग रंग के डस्टबिन में ही डालें। घर से निकलने वाले गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन में सुरक्षित रखें तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में रखें एवं इन कचरों को दूसरे दिन आने वाली स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही डाले, इधर-उधर गली-मोहल्लों में कचरे को कहीं भी न फेंकने की समझाईश दी तथा अपने वार्ड एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भी अहम भूमिका निभाने की अपील की।
भ्रमण के दरम्यान सभापति श्यामसुंदर सोनी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, डॉ.मनहरण राठौर, नारायणदास महंत, विकास सिंह, अशोक लोद, सुनील शर्मा, विजय यादव, महताब अली, शिक्षित गोस्वामी, महेन्द्र पाल साहू, अमित, संतोष पूरी, जुम्मन खान, रफीक साह, सुनीता यादव, कन्हैया राठौर, उमादेवी, जागेश्वर यादव, राजेश यादव एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित थे।

वार्ड क्र. 20 में सड़क डामरीकरण कार्य का भी कराया शुभारंभ

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 20 एवं 21 के अंतर्गत आजाद चौक से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर तक की आंतरिक सड़क का डामरीकरण का कार्य कराये जाने हेतु महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य शुभारंभ कराया। इस मौके पर महापौर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार प्रयासों से कोरबा शहर तथा निगम के उपनगरीय क्षेत्रोें के साथ-साथ कोरबा जिले की मुख्य सड़कों का पूर्व में कायाकल्प करने के उपरांत अब शहर के अंदर स्थित बस्तियों के आंतरिक सड़कों का डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत कोरबा शहर के सभी प्रमुख मार्गो व आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सडकों की डामरीकरण, सड़कों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं, जो निरंतर जारी हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क संबंधी समस्याओं का सम्पूर्ण निदान किया जा रहा है।
भ्रमण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, नारायण दास महंत
बंटी शर्मा, मोहम्मद शाहिद खान, सुभाष राठौर, ज्ञानेश्वर, बाबू राव, शरद यादव, तुलेश श्रीवास एवं निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।