75 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा: शादीशुदा शख्स गर्लफ्रेंड से बोला- मेरे साथ चल, नहीं तो जान दे दूंगा…

सरगुजा// छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शादीशुदा युवक 75 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लग गया। वहां चढ़कर वह बार-बार लड़की से कहता रहा कि मेरे साथ चल नहीं तो मैं जान दे दूंगा। इसके बाद उसे काफी समझाया गया, तब जाकर वह शांत हुआ और नीचे उतरा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

गोविंदपुर निवासी श्यामलाल कोरवा(25) की शादी हो चुकी है। मगर उसका किसी और लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस वजह से युवक उसके साथ रहना चहता था, लेकिन लड़की ने उसके साथ जाने से मना कर दिया था। इस बीच सोमवार को वह ग्राम पहाड़ चिरगां पहुंच गया और एक टंकी के पास पहुंचकर हल्ला करने लग गया था।

काफी समझाने पर नीचे उतरा है।

काफी समझाने पर नीचे उतरा है।

टंकी के पास पहुंचकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। कहा-तुम मेरी बात नहीं मान रही हो। मैं आज ही जान दे दूंगा। वह चीखते-चिल्लाते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर भी उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। बोला-मैं कूद रहा हूं, ठीक है तुम मत सुनो मेरी बात।

2 घंटे बाद नीचे उतरा

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नीचे से ही युवक को समझाना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। फिर पुलिस ने उससे बार-बार कहा कि तुम नीचे उतर जाओ, बात कर लेते हैं। हम लड़की को भी बुला दे रहे। बात कर लो, वह राजी हो जाए तो ले जाना। लड़की भी मौके पर मौजूद थी ऐसा करीब 2 घंटे तक चलता रहा। जिसके बाद युवक माना और नीचे उतरा है। अब घटनाक्रम के अगले दिन मंगलवार को इसे पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।