दंतेवाड़ा: माहवारी स्वच्छता दिवस पर ग्राम पंचायतों में हुआ स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 29, 2023
दंतेवाड़ा(CITY HOT NEWS)//
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ललिताआदित्य नीलम के दिशा निर्देशन में जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित हुई। इस क्रम में जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत जारम मे जानकारी दी गई कि माहवारी अभिशाप नहीं बल्कि सृष्टि सृजन है, इस संबंध में समाज को अपने पूर्व धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है इसके साथ ही संगोष्ठी में माहवारी से संबंधित जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस दौरान महिलाओं ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु ग्रामीण अंचलों में जागरूकता लाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की दीदीयां, मितानिन तथा जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला समन्वयक श्री देवेंद्र झाड़ी भी उपस्थित रहें।