Lal Kitab Ke Totke: शुक्रवार को आजमाएं लाल किताब के ये सिद्ध टोटके, घर और कार्यस्थल पर होगी धनवर्षा

Lal Kitab Upay: लाल किताब को रहस्यमयी और चमत्कारिक किताब बताया गया है। इस किताब में कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिनके प्रयोग से भागदौड़ से भरी जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है और कुंडली में मौजूद ग्रह दोष का निवारण भी करते हैं। लाल किताब के सिद्ध टोटके इतने आसान है कि उनको आसानी से पूरा कर अपना कल्याण कर सकते हैं। आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले लाल किताब के इन सिद्ध टोटकों के बारे में…

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित है। मां लक्ष्मी को धन व ऐश्वर्य की देवी कहा गया है, वहीं शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं का स्वामी बताया गया है। अगर इन दोनों की कृपा बनी रहे तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। लाल किताब में कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ सिद्ध टोटकों के बारे में बताया गया है। लाल किताब के इन सिद्ध टोटकों से भाग्य का दरवाजा खुलता है और घर व कार्यस्थल पर धन की वर्षा होती है। आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले लाल किताब के इन टोटकों के बारे में…PauseUnmute

लाल किताब के इस उपाय से आर्थिक समस्या होगी दूर

लाल किताब के इस उपाय से आर्थिक समस्या होगी दूर

अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान रहते हैं और धन प्राप्ति का कोई मार्ग नहीं मिल रहा है कि आप 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करें और केसर युक्त खीर व मिश्री का भोग लगाएं। इसके बाद नौ साल की आयु की पांच कन्याओं को खीर व मिश्री का प्रसाद दें। फिर घर में सबसे बड़ी महिला को प्रसाद दें और उसके बाद पूरा परिवार प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी और धन प्राप्ति के मार्ग भी प्रशस्त होंगे।

लाल किताब के इस उपाय से धन का कष्ट होगा दूर

लाल किताब के इस उपाय से धन का कष्ट होगा दूर

शुक्रवार के दिन स्वयं और घर को पूरी तरह साफ सुथरा व पवित्र रखें और उपवास भी करें। साथ ही घर में खुशबू के लिए इत्र या सेंट का प्रयोग करें। इसके बाद महालक्ष्मी की पूजा करें और खटाई का प्रयोग ना करें। लक्ष्मी मंदिर में जाकर 11 कमल के फूल अर्पित करें और नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें। साथ ही सफेद वस्त्र का दान करें और दो मोती बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके धन संबंधित हर कष्ट दूर होंगे और समय पर सभी कार्य पूरे होंगे।

लाल किताब के इस उपाय से कारोबार में होगी वृद्धि

लाल किताब के इस उपाय से कारोबार में होगी वृद्धि

अगर कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है तो शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन कार्यस्थल, फैक्ट्री, दुकान, कारोबार आदि जगहों के दरवाजे के दोनों तरफ थोड़ा सा गेहूं का आटा रख दें और ध्यान रहे कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। साथ ही पूजा घर में श्रीयंत्र की भी स्थापना करें। ऐसा करने से आपके कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

लाल किताब के इस उपाय धन में आएगा ठहराव

लाल किताब के इस उपाय धन में आएगा ठहराव

आप जो मेहनत से धन कमाते हैं और वह घर आकर टिकता नहीं है या कमाई से ज्यादा खर्च हो रहा है तो इसके लिए आप ध्यान रखें कि घर का कोई भी नल लीक ना करता हो यानी की नल से पानी टपकता ना हो। वहीं दूध या चाय उबलकर बाहर की तरफ फैलनी नहीं चाहिए। साथ ही किचन में झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए। ऐसी चीज धन का नुकसान करवाती हैं।

लाल किताब के इस उपाय से करियर में होगी तरक्की

लाल किताब के इस उपाय से करियर में होगी तरक्की

करियर में अच्छी खबर नहीं मिल रही है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है तो शुक्रवार के दिन एक स्टील का ताला लाएं लेकिन ध्यान रखें कि खरीदते समय या बाद में उसे खोलकर चेक ना करें कि यह सही या खराब। शुक्रवार की रात उसको अपने सोने के कमरे में रख दें और फिर शनिवार को उसे किसी धार्मिक स्थान पर रख दें। जब कोई उसे खोलेगा तो आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा।

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।