गाड़ी चोरी करने पहुंचे तीन चोर, पर किसी को ड्राइविंग ही नहीं आती थी, फिर उन्होंने जो किया वह जानकर हंस देंगे…!

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 25, 2023

Kanpur Chori News : यह घटना कानपुर के दबौली इलाके की है। जहां तीन लड़कों ने एक मारुति वैन चुराने का फैसला किया। लेकिन जब वे गाड़ी चोरी करने पहुंचे तो पता चला कि उनमें से किसी को भी कार चलाने नहीं आती। फिर क्या, उन्होंने दिमाग चलाया और गाड़ी को वहां से ले जाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया।

3 Thieves Steal Van But No One Knows To Drive : उत्तर प्रदेश से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां तीन लड़के एक गाड़ी चुराने गए थे लेकिन तभी उन्हें पता चला कि उनमें से किसी को ड्राइविंग तो आती नहीं। इसके बाद उन्होंने जिस तरह से कार चुराई वह जानकर आप कहेंगे- क्या चोर बनेगा रे तू! रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कानपुर के दबौली इलाके की है। जहां तीन लड़कों ने एक मारुति वैन चुराने का फैसला किया। लेकिन जब वे गाड़ी चोरी करने पहुंचे तो पता चला कि उनमें से किसी को भी कार चलाने नहीं आती। फिर क्या, उन्होंने दिमाग चलाया और गाड़ी को वहां से ले जाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। जी हां, वह गाड़ी को 10 किलोमीटर तक धक्का लगाकर ले गए। पर अफसोस, तीनों की यह कोशिश नाकामयाब हो गई।

तीन में से दो चोर कॉलेज में कर रहे हैं पढ़ाई

तीन में से दो चोर कॉलेज में कर रहे हैं पढ़ाई

जानकारी के अनुसार, तीनों रात के समय गाड़ी को धक्का लगाकर करीब 10 किलोमीटर तक लेकर गए। पर थकान इतनी ज्यादा हो गई थी कि उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट हटाई और उसे सुनसाह जगह पर छिपाकर फरार हो गए। नजीराबाद पुलिस ने गत मंगलवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि इन तीनों चोरों में से दो लड़के (सत्यम कुमार और अमन गौतम) कॉलेज के छात्र है। जबकि अमित वर्मा एक ऑफिस में काम करता है। बता दें, सत्यम महाराजपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है, वहीं अमन डीबीएस कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर का स्टूडेंट है।

धक्का लगाकर 10 किलोमीटर दूर ले गए कार

-10-

सहायक पुलिस आयुक्त (ASP) भीज नारायण सिंह ने जानकारी दी कि तीनों आरोपियों ने 7 मई को दबौली इलाके से वाहन चुराया था। उन्होंने वैन तो चोरी कर ली थी, लेकिन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए वे 10 किलोमीटर तक वैन को धक्का लगाकर कल्याणपुर तक ले गए। इसके बाद उसका नंबर हटाकर किनारे छिपाकर खड़ा कर दिया। सत्यम चोरी के वाहनों को बेचने के लिए एक वेबसाइट बना रहा था। उसकी योजना थी कि अगर चोरी की गई गाड़ी बाजार में नहीं बिकेगी तो वे उसे सत्यम द्वारा बनाई जा रही वेबसाइट के जरिए बेच देंगे। वैसे सारी प्लानिंग अमित ने बनाई थी। पुलिस को इन चोरों के पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं।