यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी: 12 से ज्यादा यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर;पलटने के बाद सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी बस…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 25, 2023

कोरबा// कोरबा जिले के जेंजरा चौक के पास गुरुवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस कोरबा से बांगो जा रही थी, जहां कटघोरा से आगे जेंजरा चौक के पास बीच सड़क पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद वो सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बीच सड़क पर बस के पलटने से एक घंटे के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

सूचना मिलने पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से 3 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि साईं कृपा बस सर्विस कोरबा से बांगो की ओर जा रही थी। घायल यात्रियों से पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर बस को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था और मना करने पर भी उसने गति कम नहीं की, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सड़क के बीच से बस के हटाने के बाद फिर से यातायात सुचारू रूप से बहाल हो गया है।