यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 लोगों की मौत: 7 लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, आरोपी फरार…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 24, 2023
रायगढ़// रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे हुआ हादसा, 2 लोगों की मौत।
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा से रायगढ़ के बीच चलने वाली सिटी बस बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे घरघोड़ा के चारभांठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सड़क से नीचे उतरकर पलटी, जिसमें 2 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 7 यात्रियों का इलाज जारी है। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है। राहगीरों ने हादसे की सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया। दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक सीजी 13 Q 0741 का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। उन्होंने इतना तेज वाहन चलाने के लिए मना भी किया था, लेकिन वो नहीं माना और घरघोड़ा के चारभांठा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने कहा कि फरार वाहन ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बस सड़क किनारे खाली जमीन पर पलट गई थी, जिसे घटनास्थल से हटाया जा रहा है। हादसे में बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बस की कांच भी टूट गई है।