राजनांदगांव : समर कैम्प का हुआ समाप, समर कैम्प में शासकीय स्कूलों के लगभग 15 हजार 400 बच्चे विभिन्न गतिविधियों में हुए शामिल..
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 23, 2023
- – कलेक्टर की अनूठी पहल से जिले में समर कैम्प हुआ सफल आयोजन
- – कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, अधिकारियों को समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए दी बधाई
- – खुशी एवं उत्साह के साथ समर कैम्प में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
- – कलेक्टर रेंगाकठेरा में आयोजित समर कैम्प में हुए शामिल
- – किसी ने चित्रकारी सीखी तो किसी ने पेंटिंग व क्ले आर्ट
- – गीत-संगीत, नृत्य, मेहंदी की विविधि गतिविधियां रही मोहक
राजनांदगांव/ (CITY HOT NEWS)//
जिले भर में शासकीय स्कूलों में समर कैम्प में खुशी एवं उत्साह का माहौल रहा। 8 मई से 22 मई तक आयोजित समर कैम्प का समापन हुआ। समर कैम्प में लगभग 15 हजार 400 बच्चे विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अनूठी पहल पर जिले भर में बच्चों के साथ ही अभिभावकों, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी-कर्मचारी सभी स्वच्छा से जुड़े रहे। कलेक्टर श्री सिंह की सोच के अनुरूप बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किसी ने चित्रकारी सीखी तो किसी ने पेंटिंग व क्ले आर्ट। किसी ने गीत-संगीत, नृत्य, मेहंदी सीखी। गणित की गतिविधियों के साथ ही विविध खेल गतिविधियों में शामिल हुए। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह आज रेंगाकठेरा में आयोजित समर कैम्प में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर को बच्चों ने गीत गाकर सुनाया। उन्होंने कहा कि समर कैम्प बच्चों के माध्यम से बच्चों में निहित प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इससे उनमें झिझक की भावना दूर हो रही है और वे अपने मनपंसद गतिविधियों को सीख रहे हैं। ऐसी गतिविधियों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने बच्चों को अच्छा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने स्नेहपूर्वक बच्ची झरना साहू से हाथ में मेहंदी लगवाई और बच्चों से समर कैम्प में संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीण परिवेश के अनुरूप बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार ने लिटिया, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने नंदई, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा ने भेड़ीकला, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे ने जंगलेशर, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव ने धनगांव, डिप्टी कलेक्टर श्री शिल्पा देवांगन ने भंवरमरा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ग्रुरप्रीत कौर ने अंजोरा, सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन सिंह तोमर ने परसबोड़, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने मनगटा, डीपीएम श्रीमती भूमिका वर्मा ने फुलझर, सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती गीतांजलि गजभिए ने धामनसरा व मुड़पार, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री आदित्य खरे ने भाठागांव, सहायक संचालक खाद्य विभाग श्री भूपेन्द्र मिश्रा, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे ने कांकेतरा, सहायक संचालक क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी ने डूमरडीहकला, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री बीपी वासनिक ने पदुमतरा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती संगीता राव ने शंकरपुर, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने बघेरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री तनुजा मांझी ने सांकरा, बीएमओ घुमका श्री खोब्रागढ़े ने घुमका व गोपालपुर, बीपीएम घुमका श्री नागवंशी ने देवादा व गिधवा, सीडीपीओ घुमका श्रीमती विमला शर्मा ने महरूमखुर्द व घुमका, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री वायडी साहू ने बरगाही व उपरवाह, विकासखंड स्त्रोत समन्वय राजनांदगांव श्री भगत सिंह ठाकुर ने बरबसपुर व मुड़पार, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्रीमती गुप्तेश्वरी रावटे ने इंदामरा के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में आयोजित समर कैम्प का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे सहित सभी अधिकारी समर कैम्प में शामिल हुए। ग्राम के सरंपच की समर कैम्प के आयोजन में विशेष सहभागिता रही।