गिल की सेंचुरी के बाद बहन हुईं ट्रोल: RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कहें अपशब्द…

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में एक और शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात की इस जीत के साथ RCB प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

बहन शाहलीन के साथ  शुभमन गिल। शाहलीन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 97 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। - Dainik Bhaskar

बहन शाहलीन के साथ शुभमन गिल। शाहलीन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 97 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वहीं RCB की हार से गुस्साए फैंस ने गिल को अपना निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर गाली देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इन फैंस ने शुभमन की बहन शाहनील गिल को भी अपशब्द कहें।

शाहनील की यह फोटो 22 अप्रैल की है। जब वह गुजरात और लखनऊ का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। उन्होंने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो पर फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए हैं।

शाहनील की यह फोटो 22 अप्रैल की है। जब वह गुजरात और लखनऊ का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। उन्होंने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो पर फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए हैं।

बेंगलुरु के खिलाफ गिल ने खेली शतकीय पारी
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज को 6 विकेट की जीत के साथ फिनिश किया है। टीम की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 बॉल पर नाबाद 104 रन की पारी खेली। गिल का इस सीजन में यह दूसरा शतक है।

शाहलीन के इंस्टाग्राम पर 97 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स
शुभमन गिल की बहन शाहलीन गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर शाहलीन काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 97 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।