लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार: ASI-हवलदार के बेटों ने मिलकर महिला से की थी लूट, सोने की चेन, टॉप्स, बाइक और मोबाइल जब्त…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 15, 2023

भिलाई// दुर्ग पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी नितीश राजपूत (24 साल) को गिरफ्तार किया है। नितीश एएसआई रोहित राजपूत का बेटा है और स्मृति नगर चौकी अंतर्गत साकेत कॉलोनी कातुल बोर्ड का रहने वाला है। इसने अपने साथी हवलदार भास्कर वाघ के बेटे योगेश वाघ के साथ मिलकर किराये से मकान देखने के बहाने महिला के साथ लूट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल और बाइक जब्त किया है।

भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि 5 मई 2023 को उन्हें सूचना मिली थी कि रात 9 बजे दो लड़के स्मृति नगर सड़क नंबर 130 निवासी पी. सूर्यप्रभा पति पी चिरंजीवलू पी सूर्यप्रभा के पास किराये से कमरा देखने आए और उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें कमरा दिखाया और उसके बाद जैसे ही लाइट बंद करने लगी आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन, टॉप्स और दो मोबाइल लूटकर भाग गए।

एसपी दुर्ग ने सीएसपी निखिल रखेचा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने सोमवार को नितीश राजपूत को मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर नितीश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने अपने साथी योगेश वाघ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं पुराने 9 गंभीर अपराध

सीएसपी रखेचा ने बताया कि योगेश वाघ बटालियन में बदस्थ हवलदार भास्कर वाघ का बेटा है। वो 7वीं बटालियन स्टॉफ क्वार्टन नंबर आर/6 में रहता है। पुलिस ने योगेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। नितीश राजपूत मामले में फरार चल रहा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नितीश बटालियन में पदस्थ एएसआई रोहित राजपूत का बेटा है। ये आदतन आपराधी किस्म का है। इसके खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में चोरी और लूट के 9 अपराध लंबित हैं।