रायपुर में चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस VIDEO: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को गले लगाया, दोस्त चला रहा था गाड़ी; चालान कटा तो माफी मांगी…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 8, 2023
रोड पर रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
रायपुर// रायपुर के एक कपल को सड़क पर रोमांस करना भारी पड़ गया। ये जोड़ा चलती गाड़ी में एक दूसरे को गले लगाए घूम रहा था। स्कूटी में इनका एक और दोस्त भी सवार था, जो गाड़ी को चला रहा था। पीछे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड साथ मिलकर बैठे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी।
इस वीडियो को मिलते ही पुलिस हरकत में आई। गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाया गया। इसके बाद इन्हें ट्रैफिक थाने बुलाकर पुलिस ने भारी-भरकम जुर्माना ठोका। इनके परिजनों को भी पुलिस ने इनकी हरकतों की जानकारी दी। इसके बाद इनका एक वीडियो बनाया गया। इसमें ये दोनों युवक कह रहे हैं कि हमने जो हरकत की ऐसी गलती न करें, ये सड़क पर जानलेवा साबित हो सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस के DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन में एक लड़की सहित तीन व्यक्ति थे, अशोभनीय तरीके से सवार होकर सड़क पर जा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12,500/- रुपए का जुर्माना किया गया।
पुलिस ने ठोका साढ़े 12 हजार का जुर्माना। तब युवकों ने कहा-हमने जो हरकत की, ऐसी गलती न करें।
SSP ने दिए अभियान चलाने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ऐसे मामलों में फौरन कार्रवाई करने और अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट बाइक्स पर भी कार्रवाई की गई। 265 से अधिक बुलेट वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
फर्जी डॉन भी गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर कभी अतरंगी हेयर स्टाइल्स लुक वाले आपराधिक किस्म के युवा रील्स बनाकर खुद को डॉन, माफिया बताना चाह रहे थे। ये शौक इन्हें थाने ले गया वहां पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकाली। सोशल मीडिया पर बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने फिर एक और वीडियो बनाकर माफी मांगी है और कहते दिख रहे हैं कि, ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं। बीते तीन दिनों में रायपुर की पुलिस ने ऐसे ही 10 लड़कों पर कार्रवाई की है। कुछ नाबालिगों को उनके पेरेंट्स के साथ समझाकर छोड़ा गया। कुछ युवकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।