Foreign Exchange: फिर बढ़ा अपना भंडार, पहुंचा 10 महीने के शीर्ष पर, पाकिस्तान की निकल गई शेखी..

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 6, 2023

Foreign Exchange Reserve: अप्रैल के अंतिम सप्ताह के दौरान भारत को विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर फिर अच्छी खबर मिली। बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 4.532 अरब डॉलर बढ़कर 588.780 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार 10 महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है। उधर, पड़ोसी पाकिस्तान में फिर विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई है।

India’s forex reserves rise USD 4.532 billion (File Photo)

हाइलाइट्स

  • बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है
  • आलोच्य सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्र भंडार में $4.532 billion की जोरदार बढोतरी हुई है
  • इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार बीते 10 महीने के शीर्ष पर पहुंच गया
  • इसी सप्ताह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हो गई

नई दिल्ली: अप्रैल का अंतिम सप्ताह कुछ मायनों में अच्छा रहा। इस दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) खूब बढ़ा। बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (India’s foreign exchange reserves) में 4.532 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले ही, मतलब कि 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 2.16 अरब डॉलर की कमी हुई थी। अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 588.780 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसी सप्ताह पाकिस्तान (Pakistan) के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हुई है। बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 56 लाख डॉलर की कमी हुई है। अब वहां 4.457 अरब डॉलर का ही भंडार रह गया है।

भारत के डॉलर भंडार में जोरदार बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 4.532 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार 588.780 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले 21 अप्रैल 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 2.16 अरब डॉलर की कमी हुई थी। उससे एक सप्ताह पहले 1.567 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों पर गौर करें तो 28 अप्रैल 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना अपना फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) भी बढ़ा है। आलोच्य सप्ताह के दौरान यह 4.99 अरब डॉलर बढ़ कर 519.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 2.146 अरब डॉलर की कमी हुई थी। तब यह घट कर 514.489 अरब डॉलर रह गया था। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व घट गया

बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के सोने के भंडार (Gold reserves) का मूल्य घट गया है। आलोच्य सप्ताह के दौरान यह 49.4 करोड़ डॉलर घट कर 45.65 अरब डॉलर रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें 2.4 करोड़ डॉलर की कमी हुई थी। जब अपना स्वर्ण भंडार 46.151 अरब डॉलर तक गिर गया था।

एसडीआर बढ़ गया

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यह 3.5 करोड़ डॉलर घट कर 18.466 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले के सप्ताह के दौरान भी इसमें 1.9 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का रिजर्व भंडार 4 करोड़ डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया।

पाकिस्तान में घटा डॉलर भंडार

पाकिस्तान के आर्थिक हालात की बात करें तो इस समय वहां कंगाली जैसी स्थिति दिखती है। वहां बीते 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 56 लाख डॉलर की कमी हुई। इसी के साथ वहां अब 4.457 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार रह गया है। इससे पहले, मतलब कि 20 अप्रैल 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां विदेशी मुद्रा भंडार में 30.3 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।