रायपुर : श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं में डीबीटी के जरिए लाभ पहुंचाने के निर्देश
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं में राशि आधार आधारित प्रक्रिया के तहत डीबीटी से वितरण किए जाने के संबंध में कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव द्वारा आज एक पत्र जारी कर जिले के सभी श्रमायुक्त/श्रम पदाधिकारी को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में संचालित निर्माण श्रमिक के लिए कल्याणकारी योेजनाओं में लाभान्वित राशि आधार आधारित प्रक्रिया के तहत डीबीटी से प्रदाय किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक लाभार्थियों को आधार नंबर व आधार नंबर से लिंक बैंक खाता की उपलब्धता एवं आवश्यकता सुनिश्चित कराये। श्रमिकों के संचालित बैंक खाता में आधार नंबर को लिंक संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश बोर्ड के सचिव ने दिए हैं।
जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का जिला स्तर पर शत-प्रतिशत आधार नंबर को बैंक खाता से लिंक कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर/श्रम संसाधन केन्द्र एवं दूरभाष के माध्यम से अवगत कराने को कहा गया है।