सो रही महिला के सिर पर पति ने टांगी से हमला कर की हत्या

सरगुजा// जशपुर जिले के पत्थलगांव में सो रही महिला पर पति ने टांगी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट के कारण महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के करंजजोर निवासी प्यारी बाई नाग (50) 9 मई की रात सो रही थी। देर रात उसके पति पटेल नाग (52) ने घर से टांगी निकालकर प्यारी बाई के सिर पर हमला कर दिया। सिर पर टांगी लगने से प्यारी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर घर के बाकी लोग जाग गए।
इलाज के दौरान पत्नी की मौत
प्यारी नाग को लेकर परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान प्यारी नाग की मौत हो गई। मामले में मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया।
प्यारी नाग के बेटे कमल नाग ने बताया कि, उसके पिता पटेल नाग की साल 2016 में मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति फिर से खराब दिख रही थी। परिजन उपचार करा रहे थे।
बीती रात सभी के सोने के बाद पटेल नाग ने प्यारी नाग पर हमला कर दिया। जब तक वे मौके पर पहुंचे तो प्यारी नाग गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, अंबिकापुर पुलिस ने मर्ग डायरी पत्थलगांव थाने को भेज रही है। मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा।