शराब के नशे में धुत चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर चढ़ा दी कार, 2 महिलाओं को भी रौंदा..2 बच्चों की मौत..महिलाओं की हालत गंभीर..

सूरजपुर// छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शराब के नशे में धुत चालक ने कार घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर चढ़ा दी। साथ ही 2 महिलाओं को भी रौंद दिया। हादसे में 2 साल की माही और 3 साल की लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिलाओं को अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार नहर में जा गिरा। हादसे में 35 साल के युवक ने दम तोड़ दिया। युवक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था।

शराबी ड्राइवर ने घर के सामने खेल रही बच्ची को कुचला।
नशे में धुत होकर चला रहा था कार
सूरजपुर हादसे की बात करें तो मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव का है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर रामजीत करमपुर गांव के बरपारा का रहने वाला है। वह शराब के नशे में धुत होकर अर्टिगा कार लेकर आ रहा था।
गांव में ही सड़क किनारे ही परिवार रहता है। परिवार की महिलाएं आंगन में बैठी हुई थीं। बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान आरोपी ड्राइवर रामजीत ने मासूमों को कुचल दिया और इसके बाद महिलाओं को भी टक्कर मार दी।

नशे में धुत ड्राइवर ने खेल रही बच्ची पर चढ़ाई कार।
महिलाओं की हालत गंभीर
मासूम बच्चियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल महिलाओं को विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार को जब्त किया गया है।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और कार थाने लेकर आई है।
धमतरी शादी समारोह में आया था युवक
धमतरी हादसे की बात करें तो तुकाराम कंवर (35) ग्राम भोथली का रहने वाला है। शादी कार्यक्रम आया हुआ था। मगरलोड के ग्राम सांकरा से शुकलाभाटा की ओर जा रहा था। रास्ते मे नहर के युवक को टर्न लेना था। टर्न नहीं लेने के कारण सीधे मोटरसाइकिल में सवार युवक नहर में जा गिरा।

धमतरी में नहर में जा गिरा बाइक सवार।
पानी होता तो बच सकती थी जान
युवक को ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि नहर में पानी होता तो युवक की जान बच सकती थी।