मां ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ की आत्महत्या…पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से थी परेशान…पति की प्रेमिका से विवाद के बाद पीया जहर..

कांकेर// छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली। ग्राम दुर्गुकोंदल की रहने वाली जयंती बाई कुंजाम अपने पति गणेश कुंजाम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थी। जिसके बाद उसने खुद जहर पीया और अपनी बच्ची को दूध में मिलाकर दे दिया।

मामला कोडेकुर्से थाना क्षेत्र का है। 6 मई को जयंती अपनी बच्ची को लेकर पति की प्रेमिका सुनीता उइके से बात करने उसके घर गईं। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने खेत में डालने वाला कीटनाशक पी लिया। उसी रात दोनों की मौत हो गई।

जहर पीने के बाद जयंती ने अपनी बड़ी बेटी रूद्राक्षी को फोन कर बताया। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाई। थाना प्रभारी केआर रावत ने प्राइवेट गाड़ी भेजी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था।

मां ने पहले खुद जहर खाया फिर बच्ची को दूध में मिलाकर पिला दिया।

मां ने पहले खुद जहर खाया फिर बच्ची को दूध में मिलाकर पिला दिया।

प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप

मृतका की बहन गीता वड्डे ने बताया कि जयंती दुर्गुकोंदल से 25 किलोमीटर दूर उइकाटोला में सुनीता के घर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनीता की प्रताड़ना के कारण जयंती ने यह कदम उठाया।

गीता ने कहा कि कोई मां अपनी बच्ची को जहर नहीं दे सकती, उनकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में जहर खाने से मां-बेटी की मौत हो गई।

कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में जहर खाने से मां-बेटी की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोडेकुर्से थाना प्रभारी केआर रावत ने बताया कि मृतिका की बहन की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया है। मृतिका का 25 किमी दूर जाकर आत्महत्या करने की घटना गम्भीर है।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए कथन लिया जा रहा है। विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।