रायपुर : माकड़ी विकासखंड के ग्राम काटागांव में लगा समाधान शिविर

- शिविर में हितग्राहियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं केसीसी
- सुशासन की सरकार में हर वर्ग का हो रहा कल्याण: विधायक सुश्री उसेण्डी
रायपुर (CITY HOT NEWS)///


सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं के लाभ पहुँचाने हेतु समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी के ग्राम काटागांव में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार में राज्य के हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और गांव गांव में शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। विधायक सुश्री उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी पहल से लेकर महतारी वंदन योजना, किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कई योजनाएं शुरू की गई। उन्होंने सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली घर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हर महीने की बिजली बिल को शून्य करने के साथ अतिरिक्त आय प्राप्त करने के लिए इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन का निराकरण कर विधायक सुश्री उसेंडी एवं अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया। इसमें समाज कल्याण द्वारा 07 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत 19 किसानों को लौकी और करेला बीज, कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को धान बीज, 07 हितग्राहियों को राशन कार्ड, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 01 मत्स्य पालक को मछली जाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 10 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड और 08 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।
जल संरक्षण की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में विधायक सुश्री लता उसेंडी ने समाधान शिविर में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण और संचयन की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी को जल संरक्षण की संकल्प दिलाते हुए जल की अपव्यय रोकने और अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भगवती पटेल एवं श्रीमती रदमा बघेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती जुगबती पोयाम, उपाध्यक्ष श्री बैसाखु कोर्राम, श्री दीपेश अरोरा, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम श्री अजय उरांव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।