पावर प्लांट के अधिकारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पावर प्लांट के अधिकारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी हो गई। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बोतल्दा के रहने वाले राजेश गबेल को 22 फरवरी 2024 को वॉट्सएप लिंक के माध्यम से एक ग्रुप में जोड़ा गया।

जहां शेयर ट्रेडिंग के जरिए अच्छे मुनाफे का लालच दिया गया। राजेश ठगबाजों के जाल में फंस गया। उसे समारा प्रो एप डाउनलोड कराया। इसके बाद ठगों ने किस्त में रुपए लेकर 91 लाख रुपए निवेश करा लिए और जब राजेश ने निवेश किए गए शेयरों को बेचने का प्रयास किया, तो शेयर नहीं बेचा सका।

ऐसे में उसे ठगी का एहसास होने लगा। इसके बाद राजेश ने अपने स्तर पर समारा प्रो एप की बारे में जानकारी ली। लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने खरसिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू की।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 ठगबाजों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

लाखों की ठगी करने वाले ठगबाजों को देहरादून से पुलिस ने गिरफ्तार किया

लाखों की ठगी करने वाले ठगबाजों को देहरादून से पुलिस ने गिरफ्तार किया

रुपए देहरादून के बैंक खातों में ट्रांसफर हुए

जांच में यह बात सामने आई कि राजेश के रुपए देहरादून स्थित बैंक के खातों में ट्रांसफर हुए हैं। जिसके बाद पुलिस देहरादून पहुंची। जांच करने पर देहरादून के खाता धारक शेखर थपलियाल (34) पता चला। ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में कुलदीप सिंह रावत और आशीष अग्रवाल का नाम सामने आया है।

आरोपी ऐसे करता था ठगी

जिसके बाद पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि आशीष अग्रवाल अलग-अलग लोगों से बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कमीशन देकर उनके मोबाइल नंबर से लिंक शेयर करता था। तब फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। ताकि पकड़े जाने पर वह नहीं पकड़ाए।

55 ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

जांच में यह बात भी सामने आई कि इस गिरोह के उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में 55 ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज है।जिसमें करीब 6 करोड़ रुपए के लेन देन का रिकॉर्ड है। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, आईडीएफसी बैंक का संयुक्त खाता, चेकबुक और सील जब्त की गई है