डीजल चोरी के आरोप मे भारत मामला प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने वाहन चालक को पीटा, थूककर चटवाया…

कांकेर// कांकेर जिले में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक से मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह डीजल चोरी के आरोप में चालक को बेल्ट से खूब मारा और थूक के चटवाया है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है।

कोंडागांव के बासनवाही में ठेकेदार ने पहले वाहन चालक से मारपीट की थी। उसके गुहार लगाने के बावजूद वह नहीं रुका और दहशत फैलाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना के अगले दिन 29 अप्रैल को वाहन चालकों ने एकजुट होकर ठेकेदार से बदला लिया, सड़क पर उसकी पिटाई की गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर को भी पीटा गया।

ठेकेदार ने ड्राइवर की पिटाई की और फिर थूक चटवाया।

डीजल चोरी करने को मजबूर

जानकारी के मुताबिक, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत कांकेर-कोंडागांव के बीच बन रहे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे वाहन चालकों का वेतन रोक दिया गया है। परिवार के भरण-पोषण की चिंता में कुछ चालक डीजल चोरी करने को मजबूर हुए हैं।

दुधावा पुलिस के मुताबिक, यह घटना कोंडागांव क्षेत्र की है। प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वेतन नहीं मिलने की समस्या से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

मारपीट की घटना के बाद गुस्साए ड्राइवर्स एकजुट हुए, फिर ठेकेदार से मारपीट किए।

निर्माण कार्य के दौरान हुई 4 मौतें

बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य के दौरान कांकेर जिले के दुधावा और कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी इलाके में वाहन चालक, हेल्पर सहित अब तक 4 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, जिसमें कुछ मामले संदिग्ध भी हैं। एक चालक की मौत कैंप में वाहनों के वॉश एरिया में और एक कर्मचारी की वाहन में दबने से हुई थी।

ठेकेदारों ने ड्राइवर को पहले बेल्ट से पीटा, फिर मिलकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित मदद के लिए चिल्लाता रहा।

वाहन चालकों ने सभी मामलों पर जांच करने की मांग की है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन के निरीक्षण की भी मांग की है। घायल को ग्रामीणों ने पहचानने से मना कर दिया है। मारपीट करने वाले कंपनी मैनेजर की पहचान अमित मिश्रा और उसके सहयोगी कर्मचारी पिंटू जेना के रूप में की गई।