सुशासन तिहार अंतर्गत 5 से 31 मई तक जिले के ग्राम पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविर का होगा आयोजन

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण 5 मई 2025 से 31 मई 2025 के बीच जिले के सभी विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों व जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए है। समाधान शिविर के तहत आगामी 5 मई 2025 को कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसमा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत भैसमा, ढोंगदरहा, चीतापाली, करमंदी, बगबुड़ा, चाकामार, करूमौहा, कुरूडीह, गोढ़ी, बेंदरकोना, मुढुनारा, हेतु भैंसमा हाई स्कूल भवन में सशिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 8 मई को क्लस्टर कोरकोमा अंर्तगत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोरकोमा, भुलसीडीह, नकटीखार, बुंदेली, पण्डरीपानी, पतरापाली, गोड़मा, केराकछार, रजगामार, गेरांव, केरवां हेतु कोरकोमा हाई स्कूल भवन में शिविर, 14 मई को उरगा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत उरगा, पहन्दा, पताढ़ी, खोड्डल, मसान, कुकरीचोली, तिलकेजा, सेमीपाली, अखरापाली, कुदुरमाल, देवरमाल, बरीडीह, कटबितला हेतु उरगा हाई स्कूल भवन में शिविर, 17 मई को कुदमुरा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बरपाली, मदनपुर, पसरखेत, जिल्गा, चचिया, कुदमुरा, तौलीपाली, कटकोना हेतु हाई स्कूल भवन कुदमुरा में शिविर, 20 मई को अजगरबहार क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत अजगरबहार, माखुरपानी, धनगांव, कछार, तिलाईडांड, सोनगुढ़ा, सोनपुरी, चुईया, जामबहार, बेला, दोंदरो हेतु अजगरबहार हाई स्कूल भवन में शिविर, 23 मई को गुरमा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत गुरमा, चिर्रा, लबेद, सिमकेंदा, श्यांग, गिरारी, बासीन, फुलसरी, कोल्गा, सोल्वां, अमलडीहा हेतु शिविर, 28 मई को क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत लेमरू, नकिया, देवपहरी, अरसेना, बड़गांव, गढ़उपरोड़ा, सतरेंगा, डोकरमना हेतु लेमरू हाई स्कूल भवन में शिविर, विकासखंड करतला अंतर्गत 7 मई को करतला क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत करतला, बड़मार, बांधापाली, बोतली, चांपा, चोरभटठी, डोंगाआमा, कलगामार, कोटमेर, मदवानी, नोनबिर्रा, पिड़िया हेतु करतला हाई सेकेंडरी स्कूल में समाधान शिविर आयोजित की जाएगी। 15 मई को तुमान क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित  ग्राम पंचायत तुमान, आराई, चिकनीपाली, दादरकला, ढोढातराई, फत्तेगंज, गांड़ापाली, गिधौरी, जुनवानी, लबेद, लीमडीह, पकरिया, पठियापाली, सुपातराई हेतु  हायर सेकेंडरी स्कूल तुमान में शिविर, 19 मई को कोथारी क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोथारी, बीरतराई, चिचोली, दमखाचा, देवलापाठ, घाठाद्वारी, जामपाली, जर्वे, महोरा, नवापारा, पुरैना, रोगदा, साजापानी हेतु हायर सेकेंडरी स्कूल कोथारी में शिविर, 22 मई को रामपुर क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रामपुर, बरकोन्हा, बेहरचुंआ, चैनपुर, घिनारा, जोगीपाली रा, केराकछार, केरवांद्वारी, खुंटाकुडा, नवापारा चै, नोनदरहा, सेन्द्रीपाली, सुवरलोट हेतु हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में शिविर, 26 मई को बरपाली क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बरपाली, भैंसामुड़ा, ढनढनी, गुमिया, जोगीपाली क, कनकी, कथरीमाल, सलिहाभांठा, सण्डेल, सरगबुंदिया, तरदा हेतु हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली में शिविर, 29 मई को सोहागपुर क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत सोहागपुर, अमलडीहा, बुढ़ियापाली, फरसवानी, जमनीपाली, कराईनारा, कर्रापाली, खरवानी, मुकुन्दपुर, पचपेड़ी, पहाड़गांव, रींवापार, सुखरीकला, सुखरीखुर्द, उमरेली हेतु हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर में शिविर, विकासखंड कटघोरा अंतर्गत 7 मई को सलोरा क क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायत सलोरा क, जेंजरा, हुंकरा, धंवईपुर, पौंसरा, डेलवाडीह, अरदा, सुखलाखार हेतु सलोरा क पंचायत भवन के सामने शिविर, 19 मई को पण्डरीपानी क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत पण्डरीपानी, डिण्डोलभाठा, तेलसरा, छुरीखुर्द, धनरास, नवागांवकला, लोतलोता, ढपढप हेतु पण्डरीपानी के पटवारी कार्यालय के सामने, 21 मई को नवापारा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रलिया, नवापारा, भिलाई बाजार, मुढ़ाली, अखरापाली, कटसीरा, मौहाडीह, छिंदपुर, दर्री, हेतु गंगदेई माध्यमिक शाला प्रांगण में शिविर, 26 मई को जवाली क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत देवरी, सिंघाली, विजयपुर, जवाली, कसईपाली, चाकाबुड़ा, कोलिहामुड़ा, देवगांव हेतु जवाली हाई स्कूल प्रांगण मेंं शिविर, 28 मई को रंगबेल क्लस्टर के अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रंगबेल, विरदा, बाता, खोडरी, सलोरा ख, केसला, कनबेरी, खैरभवना, पाली, जपेली हेतु रंगबेल पंचायत भवन के सामने शिविर, 30 मई को बतारी क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रंजना, डोंगरी, मोहनपुर, राल, झाबर, बतारी, बेलटिकरी, ढुरेना हेतु बतारी शासकीय उच्च मूल्य दुकान के पास शिविर, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत 5 मई को पोड़ी उपरोड़ा क्लस्टर सम्मिलित ग्राम पंचायत पसान, लैंगी, कुग्हारीसानी, बैरा, खोडरी प, चन्दौटी, कर्री, अडसरा, सेन्हा हेतु पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल के सामने मिनी स्टेडियम में शिविर, 7 मई को लैंगा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत लैंगा, सेमरा, सैला, सारिसमार, रामपुर लै, पण्डरीपानी, कारीमाटी, धवलपुर, सासिन, सेन्दूरगढ़ हेतु लैंगा अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत 9 मई को पिपरिया क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत पिपरिया, सिरी, पोंडीकला, कुम्हारीदर्री, कोडगार, अमझर प, दुल्लापुर, जल्के, पनगंवा, हेतु पिपरिया शासकीय हाई स्कूल में शिविर, 13 मई को कोरबी क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोरबी, सरमा, तनेरा, पुटीपखना, हरदेवा, पाली, बुढापारा, कुल्हरिया, खम्हारमुडा, झिनपुरी, मिसिया हेतु कोरवी शासकीय हाई स्कूल में शिविर, 15 मई को सिरमिना क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत सिरमिना, छिदिया, अटारी, सिमगा, जामकछार, धोसरा, नवापारा सि, दुम्हामुड़ा हेतु सिरमिना शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शिविर, 17 मई को मोरगा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत मोरगा, धजाक, केन्दई, खिरटी, मदनपुर, पतुरियाडांड, अरसिया, मिघमुडी, साखो हेतु मोरगा पुराना पुलिस चौकी के सामने मोरगा में शिविर, 19 मई को लगना क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत लगना, मडई, बंजारी, बनिया, परला, चोटिया, आमाटिकरा, घुचापुर, रोदे, लाद, पोंडीखुर्द हेतु शासकीय हाई स्कूल लगना में शिविर, 21 मई को गुरसिया क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत गुरसिया, एतमानगर, लालपुर, लेपरा, पाथा, मानिकपुर, सलिहाभांठा, रिगनिया, सरभोका हेतु गुरसिया बाजार के पास शिविर, 23 मई को पोड़ी उपरोड़ा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा, कोनकोमा, बांगो, तानाखार, रामपुर ता, बांझीबन, घरीपखना, गुडरूमुडा, दर्राभांठा हेतु पोड़ी उपरोड़ा मरखी माता के पास पोड़ी उपरोड़ा में शिविर, 26 मई को सिघिया क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत सिघिया, लखनपुर, सुतर्रा, कोरबी सि, कापूवहरा, मल्दा, नगोईवछेरा, बिंझरा, भांवर, बरतराई हेतु सिघिया शासकीय हाई स्कूल में शिविर, 28 मई को तुमान क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत तुमान, बनखेता, सवा, पुटुवा, खोडरी तु, पोडीमोसाई, अमझर अ, कुटेशरनमोई, अमलडीह, बरबसपुर हेतु तुमान शासकीय हाई स्कूल मैदान में शिविर, 30 मई को जटगा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत जटगा, मेरई, अमलीकुण्डा, नवापारा, कटोरीनगोई, पचरा, मातिन, घुमानीडांड, केशलपुर हेतु जटगा शासकीय हाई स्कूल मैदान में शिविर,  पाली विकासखण्ड अंतर्गत 05 मई को मदनपुर क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत मदनपुर, कुटेलामुड़ा, बड़ेबांका, नानबांका, नवापारा, पटपरा, डोड़की, सगुना हेतु मदनपुर माध्यमिक शाला परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 08 मई को चैतमा क्लस्टर अंतर्गत शामिल ग्राम पंचायत चैतमा, गोपालपुर, मानिकपुर, मांगामार, ईरफ, कांजीपानी, रामाकछार सपलवा, पहाड़ गांव, बारीउमरांव हेतु चैतमा पंचायत भवन परिसर में शिविर, 13 मई को माखनपुर क्लस्टर अंतर्गत शामिल ग्राम पंचायत माखनपुर, बनबांधा,सेंदरीपाली, कपोट, रंगोले, बांधाखार, नुनेरा, धौराभांठा, करतली, डुमरकछार हेतु हाई स्कूल ग्राउंड माखनपुर में शिविर, 16 मई को बकसाही क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बकसाही, चेपा, हरनमुड़ी, खैराडुबान, मुनगाडीह, ताला पार, दमिया, सरईपाली, डोंगानाला हेतु माध्यमिक शाला परिसर बकसाही में शिविर, 19 मई लाफा क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाफा, जेमरा, रतखण्डी, भंडारखोल, सैला, अलगीडांड, मादन, पोटापानी हेतु माध्यमिक शाला परिसर लाफा में शिविर, 21 मई को पोड़ी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी, केराझरिया, नानपुलाली, पुलालीकला, मूढाली, ढुकुपथरा बुड़बुड़, नगोई हेतु हाई स्कूल ग्राउंड पोड़ी में शिविर, 23 मई को बतरा क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा, कर्रानवापारा, कोडार, शिवपुर, सिल्ली, निरधी, परसदा, पोलमी हेतु ग्राम पंचायत भवन परिसर बतरा में शिविर, 26 मई को तिवरता क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवरता, सिरकीखुर्द, रतिजा, चैनपुर, रैनपुरखुर्द, बसीबार, लिटियाखार, केराकछार, नोनबिर्रा, उड़ता, पुटा हेतु हाई स्कूल ग्राउंड तिवरता में शिविर, 28 मई को हरदीबाजार क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार, सरईसिंगार, रेंकी, भलपहरी, कोरबी, मुडापार, जोरहाडबरी, धतुरा, खम्हरिया, बग्हनीकोना, ढोलपुर हेतु हरदीबाजार हाई स्कूल ग्राउंड में शिविर, 30 मई को बोईदा क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बोईदा, कसियाडीह, सिरली, मुरली, रामपुर, चोढ़ा, अण्डीकछार, उतरदा, नेवसा हेतु बोईदा हाई स्कूल ग्राउंड में शिविर आयोजित होगा।