पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में युवा कांग्रेस कमेटी ने आतंकवाद का किया पुतला दहन..

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरूवार को सुभाष चौक निहारिका के पास प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह के अगुवाई में युवा कांग्रेस कमेटी ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौनधारण कर शहिदों को श्रद्धांजलि दिया गया ।


इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि इस आतंकी हमले से देश भर में क्रोध का माहौल है । यह हमला हमारे गणतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है । पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी निंदा की जावे उतनी कम है । इस समय एकता बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है ।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कायराना और पूरी तरह से सोची समझी रणनीति के तहत् किया गया हमला है ।    जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि जानबूझकर हिन्दुओं को निशाना बनाया गया ताकि पूरे देश में भावनाओं को भड़काया जा सके ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं आयोजन के अगुवा विकास सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये हमारे आन – बान एवं शान पर सीधा हमला है । आतंकियों को कठोर दण्ड मिलना चाहिए ताकि फिर कोई आतंकी इस प्रकार का प्रयास का करने की सोच भी ना सके ।


युवा कांगे्रस अध्यक्ष राकेश पंकज, नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सपना चैहान, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, सुखसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, सेवा दल अध्यक्ष प्रदीप पुराणे, ब्लाॅक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, प्रदीप जायसवाल, डाॅ. मनहरण राठौर, महामंत्री अशोक लोध, संजय अग्रवाल, टेकराम श्रीवास, शकील अंसारी, शशि अग्रवाल, सीमा उपाध्याय गीता महंत, गिरधारी बरेठ, एफ डी मानिकपुरी, कमलेश गर्ग, पवन विश्वकर्मा, रामकुमार राठौर, महेन्द्र थवाईत, आदि ने इस आतंकी हमले की निंदा किया और शहिदों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया   गया ।
उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने एक सूर में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया और घटना की निंदा कर सरकार से कठोर कार्यवाही का मांग की गई ।
इस मौके पर पाकिस्तान के झंडे के साथ आतंकवाद रूपी पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखा । उन्होंने इस पुतले पर जमकर जूते चप्पल बरसाए ।
वहीं एक दिन पहले दर्री, बालको एवं कुसमुण्डा जोन में कैंडल मार्च निकालकर शहिदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । दर्री में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नत्थूलाल यादव एवं ब्लाॅक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, बालको जोन में बालको ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा तथा कुसमुण्डा जोन मंे कुसमुण्डा ब्लाॅक अध्यक्ष बसंत चंद्रा एवं पार्षद गीता गभेल के नेतृत्व में इस आतंकी हमले के विरोध में प्रर्दशन किया गया ।