ड्राइविंग सीख रहे युवक ने बच्ची पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो…दूसरे मामले में तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिला और बच्चे बाल-बाल बचे…

ड्राइविंग सीख रहे युवक ने बच्ची पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो…तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिला और बच्चे बाल-बाल
बिलासपुर/कोरिया// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिला और बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद-सिरगिट्टी बायपास पर ये वारदात हुई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर थी। फिलहाल इलाज के बाद दोनों को अस्पताल की छुट्टी कर दी गई।
वहीं, कोरिया जिले में भी हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बैकुंठपुर में ड्राइविंग सीख रहे एक युवक ने 8 साल की बच्ची पर स्कॉर्पियो कार चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पहली घटना
बिलासपुर में गुरुवार दोपहर में महमंद सिरगिट्टी रोड पर गोपी निषाद और रोहित निषाद पैदल जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिससे दोनों उछल कर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि, उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। जिसके बाद गोपी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जिस समय तेज रफ्तार कार आ रही थी, उसी समय सामने से महिला और बच्चे भी आ रहे थे, जिन्होंने तेजी से सड़क के किनारे साइड तरफ भागकर अपनी जान बचाई।
दूसरी घटना
कोरिया जिले में बुधवार रात प्रेमाबाग के बाबू कालोनी में हिमांशी अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी स्कॉर्पियो कार में ड्राइविंग सीख रहे आयुष पैकरा (23) ने उस पर कार चढ़ा दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मृतक बच्ची हिमांशी अपने मामा के घर आई हुई थी। घटना में अनियंत्रित कार ने एक घर की दीवार और गेट को भी तोड़ दिया। हादसे से जुड़े दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे में शामिल स्कॉर्पियो वाहन (CG 16 CQ 2859) को जब्त कर लिया है।

कोरिया में बच्ची के ऊपर कार चढ़ाने वाले आरोपी आयुष पैकरा और संत कुमार
ये 2 आरोपी हिरासत में
- आयुष पैकरा (23) जो स्कॉर्पियो चला रहा था, बैकुंठपुर के प्रेमाबाग का रहने वाला है।
- संत कुमार (19) गाड़ी में साथ में बैठा था।