AI के गॉडफादर ज्यॉफ्रे हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दिया: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानवता के लिए खतरनाक बताया…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 3, 2023
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गॉड फादर माने जाने वाले डॉक्टर ज्यॉफ्रे हिंटन (Geoffrey Hinton) ने इसे दुनिया के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि, ‘यह मानवता के लिए खतरा है। अभी यह वरदान जैसा लग रहा हो, लेकिन ऐसा है नहीं।
वॉशिंगटन// 75 साल के हिंटन ने न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘इससे बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म हो जाएंगी। समाज में गलत सूचनाएं तेजी से फैलेंगी, जिसे रोक पाना संभव नहीं होगा।’ हिंटन इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं और अफसोस करते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मैं नहीं करता तो कोई और करता, लेकिन AI तो आता ही। अब इससे निपटना बहुत ही मुश्किल होगा।’
AI के खतरों के बारे में खुलकर बोलने के लिए छोड़ी गूगल की नौकरी
डॉक्टर हिंटन ने 2012 में टोरंटो विश्वविद्यालय में अपने दो स्टूडेंट इल्या सुतस्केवर और एलेक्स कृशेवस्की के साथ मिलकर एक ऐसा नेटवर्क बनाया, जो हजारों फोटो का एनालिसिस कर सकता था। यही नहीं यह नेटवर्क खुद को फूलों, कुत्तों और कारों जैसी सामान्य वस्तुओं की पहचान करना सिखा सकता था।
यही टेक्नीक AI का आधार है। 1972 से ही वे AI पर काम कर रहे हैं, जब किसी ने AI के बारे में सुना भी नहीं था। उन्होंने कहा कि, ‘AI के खतरों के बारे में खुलकर बोलने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।’
AI अपनाने की होड़ में टेक कंपनियां
गूगल छोड़ने के बाद हिंटन कहते हैं कि टेक कंपनियां AI अपनाने की होड़ में हैं। वे जल्दी से जल्दी AI बेस्ड प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि यह भी 90 के दशक में आई टेक्नीक की तरह ही भविष्य का आधार है। कंपनियां रेस में हैं और AI की दुनिया में नई-नई खोज कर रही हैं, लेकिन इसके रिस्क से निपटने की इनके पास कोई योजना नहीं है।
हिंटन ने चैटबॉट्स को ‘काफी डरावना’ करार दिया
AI के संभावित खतरों के बारे में चेतावनी देते हुए हिंटन ने कहा कि, ‘ये देखना मुश्किल है कि आप बुरे लोगों को बुरे कामों के लिए इसका इस्तेमाल करने से कैसे रोक सकते हैं।’ हिंटन ने चैटबॉट्स को ‘काफी डरावना’ करार दिया है।
उन्होंने कहा कि, ‘जब खुफिया जानकारी की बात आती है, तो मौजूदा चैटबॉट इंसानों के बराबर नहीं थे, लेकिन ये जल्द ही बदल सकता है। अभी, जहां तक मैं बता सकता हूं, वे हमसे ज्यादा इंटेलिजेंस नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे जल्द ही हो सकते हैं।’