राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो जबरदस्त मुकाबले: Striking Eagles Balco ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, JB 11 ने 90 रन से Kohdiya 11 को हराया

कोरबा। स्व. डॉ. बंशीलाल महंतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन, 13 अप्रैल 2025 को कोरबा के ओपन थिएटर, घंटाघर मैदान में दर्शकों को क्रिकेट के दो शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।
यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल स्मृति क्लब, कोरबा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का है।
पहला मुकाबला: Striking Eagles Balco बनाम Golden Cricket Club
पहले मुकाबले में Striking Eagles Balco और Golden Cricket Club आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर Striking Eagles Balco ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और टीम के गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए Golden Cricket Club को सीमित स्कोर पर रोकने में सफलता पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए Striking Eagles Balco की टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो रहे जे. बी., जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।
दूसरा मुकाबला: Kohdiya 11 बनाम JB 11
दूसरे मुकाबले में Kohdiya 11 और JB 11 के बीच टक्कर देखने को मिली। Kohdiya 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए JB 11 ने मात्र 10 ओवरों में धमाकेदार अंदाज़ में 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kohdiya 11 की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम दबाव में आकर केवल 65 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह JB 11 ने यह मुकाबला 90 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि और आयोजन की भव्यता
इस खेल आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती राधा महंत, विशेष अतिथि पूर्व पार्षद श्री दिनेश वैष्णव, एमपी नगर पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, और मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आयोजकों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता की झलक
यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों और युवाओं की अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा की झलक देखने को मिल रही है।