पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने टी. पी. नगर कोरबा में शीतल शरबत मंदिर का किया शुभारंभ

कोरबा – आज प्रातः 11ः00 बजे कोरबा विधानसभा के पूर्व विधायक कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा के सामने शीतल शरबत का विधिवत शुभारंभ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। जयसिंह अग्रवाल की ओर से शांति देवी मेमोरियल सोसाइटी इसका संचालन करेगा। शीतल शरबत मंदिर का विधिवत शुभारंभ जयसिंह अग्रवाल ने राहगीरों को शरबत पीलाकर किया। जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि गर्मी के मौसम में प्यास से बेहाल लोगों को शीतल पेयजल व शीतल शरबत उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। यह कोरबा का प्रमुख मार्ग है और अब यहां पर राहगीरों को इस गर्मी के मौसम में प्रतिदिन शीतल शरबत मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से जयसिंह अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थल पर प्रतिवर्ष शीतल जल व शीतल शरबत का निःशुल्क वितरण कराया जाता है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया पिछले कई वर्षों से शीतल शरबत मंदिर का अच्छा प्रतिसाद मिला। लोगों ने इस पुनीत कार्य को नेक कार्य बताया और इस नेक कार्य की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। इस मौके पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद कहा कि “जलदान ही महादान“ की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा अपने क्षेत्र में शीतल शरबत मंदिर का संचालन कराया जा रहा है। जो समाज के लिए एक अनुकरणीय सेवा कार्य है।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने बताया कि प्रतिदिन यहां भिन्न-भिन्न फ्लेवर के शरबत का वितरण कराया जाता है। जिसमें मैंगो, ऑरेंज, नींबू, चीकू, अनानास आदि फ्लेवर होते है। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने बताया कि किसी प्यासे को पानी पिलाना परोपकार और मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गर्मी के मौसम में यह अनूठी पहल सराहनीय है।
क्षत्रिय राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि शीतल शरबत मंदिर का संचालन करना अपने आप में एक पुण्य कार्य है। उक्त स्थल पर प्रतिदिन हजारों लोगों की प्यास बुझेगी और सभी पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल को दिल से धन्यवाद देंगे। इस मौके पर पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू, पार्षद मुकेश राठौर, बद्री किरण, अनुज जायसवाल, नारायण कुर्रे, सुभाष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अविनाश बंजारे, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महिला अध्यक्ष पुष्पा पात्रे, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, पालूराम साहू, गंगाराम भाराद्वाज, रवि खुंटे, लक्ष्मीनारायण देवांगन, बृजभूषण प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, रमेश वर्मा आदि ने भी इस पुनीत कार्य की सराहना की । इस मौके पर प्रदीप पुरायणे, एफ डी मानिकपुरी, शांता मंडावे, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बसंत राम टण्डन, संतदास दिवाकर, मनोज अनंत, अरविंद पाण्डेय, शशि अग्रवाल, रवि खुंटे, लक्ष्मी महंत, गिरधारी बरेठ, सीमा कुर्रे, जया लहरे, श्याम खुंटे, मंदोदरी टंडन, पार्वती जांगड़े, द्रौपति तिवारी, संगीता जांगड़े, राखी श्रीवास, राम कुमार राठौर, आबिद अख्तर, तुलसी उइके, शिव कुमार भट्ट, आशीष अग्रवाल, लखन लाल सहिस, दीपक टण्डन, प्रहलाद बंजारे, गणेश राम खुंटे, छत्रपाल कुर्रे, गोपाल यादव, डॉ. रामकुमार माथुर, विवेक श्रीवास, मिनी केतन गबेल, गुलशन साहू, नवरतन सिंह, पंचराम निराला, विजय आनंद, राजेन्द्र चौहान, अमित पन्ना, सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।