तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार को मारी टक्कर : हादसे में बाइक सवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के 3 युवकों की मौत…

सरगुजा// छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक शाम को सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।
कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे युवक
मरने वाले तीनों युवक सीतापुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। एक युवक के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईडी कार्ड मिला है। जिसमें उसका नाम विनोद कुमार पैकरा लिखा है। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।