राइस मिल के मालिक ने किसान पर चोरी का आरोप लगाते हुए की मारपीट…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

बलौदाबाजार// छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में राइस मिल के मालिक ने एक किसान से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मिल संचालक और उसके साथी मिलकर खोरबाहरा जायसवाल को जूते-चप्पल, लात-घूंसों और लकड़ी से पीट रहे है।

घटना हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा का है। वीडियो में किसान पर चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार 15-20 मिनट तक 4-5 लोग उसे मारते रहे। किसान अपने बचाव में कह रहा है कि उसे एक बार में ही पूरा मार डालो।

पीड़ित का कहना है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने पुलिस को फोन कर चोरी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। वहीं परिजन जब थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

ये है पूरा मामला

1 अप्रैल की रात खोरबाहरा जायसवाल नाम का किसान गांव में चल रहे रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता देखने गया था। रात करीब 12:30 बजे मिल मालिक के मुंशी शत्रुघ्न नौरंगे उसे स्कूटी पर अपने घर ले गए। वहां मिल मालिक रौनक अग्रवाल, पूर्व सरपंच देवनारायण साहू, शत्रुघ्न नौरंगे और उनके भाई गोरेलाल नारंग ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने सिर को बचाते हुए मारपीट की, ताकि खून न निकले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित की पत्नी चंद्रवती जायसवाल, भतीजा दीपक जायसवाल और पुत्र चूमेश जायसवाल ने उसे तुरंत तिल्दा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। आरोपियों ने पुलिस को फोन कर पीड़ित पर ही चोरी का झूठा आरोप लगा दिया। पीड़ित के परिजन जब थाने रिपोर्ट लिखवाने गए, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद पीड़ित को छुट्टी मिली।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

खिलोरा के ग्रामीणों का आरोप है कि, राइस मिल मालिक ने आधा एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर किए गए अवैध निर्माण के कारण हादसे होते रहते हैं। गांव वालों ने इस अतिक्रमण को हटाने की बात कही।

गांव के शत्रुघ्न साहू ने बताया कि 5 मार्च को मील मालिक रौनक अग्रवाल से निवेदन किये थे कि आप सीमांकन करा लीजिए उसके बाद निर्माण कार्य करिए तो उन्होंने ग्रामीणों को साफ इनकार कर दिया था।

अपने निजी भूमि पर काबिज रहूंगा – मिल मालिक

इस मामले में राइस मिल के संचालक रौनक अग्रवाल ने कहा कि यदि राइस मिल की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है तो सीमांकन कर ले। मैं अपने निजी भूमि पर ही काबिज रहूंगा। यदि किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण हुआ होगा तो मैं उसे छोड़ दूंगा और दूसरी बात चोरी और मारपीट वाली घटना में मेरे राइस मिल को जोड़ा जा रहा है यह गलत है।

हथबंद थाना प्रभारी हरीश सोना ने कहा कि रिपोर्ट पर 296 ,115/2, 3 ,5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना जारी है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। परंतु जल्द पकड़े जाएंगे।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के साथ खिलोरा गांव में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस सुहेला के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा सहित कांग्रेस जनों ने राइस मिल संचालक के​ खिलाफ कार्रवाई की मांग की।