लोकमाता के कृतित्व को जनमानस तक पहुँचाने के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय को किया गया सम्मानित …

  • रायपुर में अहिल्यादेवी होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह के समापन में आरएसएस के सह सरकार्यवाहने किया सम्मानित

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रांत आयोजन समिति रायपुर द्वारा 31 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम रायपुर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष अंतर्गत, व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति सचिदानंद शुक्ल, प्रान्त संघचालक टोपलाल वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के कृतित्व को जनमानस तक पहुँचाने के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज झा ने बताया कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों को कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर  पर व्याख्यान, निबंध एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन संषर्ष पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी, मॉडल, पोस्टर एवं पेंटिग के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का काम विस्तृत रूप में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर ने लोकमाता अहिल्यादेवी के जीवन चरित्र को आत्मसात करने का आव्हान करते हुए विस्तृत रूप से उनकी जीवनगाथा का वर्णन किया था। कार्यक्रम में 1157 शिक्षण संस्थानों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये थे, जिनमें उत्कृष्ट कार्य हेतुकोरबा जिले से श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार झा एवं डॉ. अन्नू सिंह, रूचिका कल्ला, डॉ. प्रशांत सिंह , श्रीमती रौनिता दास एवं चंचल विश्वकर्मा द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की सफलता पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।