गर्भवती युवती के सुसाइड मामले में प्रेमी को गिरफ्तार: गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बच्चे को अपनाने और शादी से कर दिया इनकार…परेशान होकर गर्भवती ने लगा ली थी फांसी…सुसाइड नोट और मोबाइल चैट से खुला मामला

बलरामपुर// छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में गर्भवती युवती के सुसाइड मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, युवती के गर्भवती होने के बाद जब प्रेमी ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया और शादी से मुकर गया, इससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली थी।पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल चैट के आधार पर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
सुसाइड नोट में प्रेमी को ठहराया जिम्मेदार 31 जनवरी को युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह जयप्रकाश कौशिक के कारण जान दे रही है, क्योंकि वह उसी के कारण गर्भवती हुई थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन भी जब्त किया, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि वह गर्भवती थी।
अपना बच्चा मानने से प्रेमी ने किया था इनकार
पुलिस की जांच में पता चला कि ग्राम पतरापारा निवासी 19 वर्षीय जयप्रकाश कौशिक और मुनेश्वरी टेकाम के बीच प्रेम संबंध था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। उनके बीच संबंध बन गए। इसके बाद मामला उस वक्त उलट गया जब युवती गर्भवती हुई, तो उसने जयप्रकाश से शादी की बात की, लेकिन उसने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया और शादी से मुकर गया।
प्रेमी किसी दूसरी लड़की से करता था बात
जयप्रकाश के इनकार के बाद युवती तनाव में थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके मोबाइल में जयप्रकाश के साथ वॉट्सऐप चैट भी मिली, जिससे पता चला कि वह किसी और लड़की से भी बातचीत कर रहा था, जिससे युवती और ज्यादा परेशान हो गई थी।
पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार मामले में पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी जयप्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।