एसईसीएल में फर्जी पीएफ चालान: दो ठेकेदारों ने कर्मचारियों के फर्जी पीएफ चालान बनाकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की..

कोरबा// कोरबा के एसईसीएल में फर्जी पीएफ चालान का सामने आया है। दो ठेकेदारों ने कर्मचारियों के फर्जी पीएफ चालान बनाकर डेढ़ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। इसमें एसईसीएल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। अब दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, ठेकेदार रविशंकर निवासी मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे ने एसईसीएल मानिकपुर में फर्जी पीएफ चालान जमा किया। यह मामला तब सामने आया जब बिलासपुर पीएफ ऑफिस की टीम कोरबा की मानिकपुर चौकी पहुंची। जिसमें दस्तावेजों के मिलान नहीं हुए।
जिसके बाद पीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि, दोनों ठेकेदारों ने कर्मचारियों के नाम पर फर्जी पीएफ चालान बनाकर पैसे निकाले हैं।

प्रबंधन से मांगे गए दस्तावेज
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के अनुसार, शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसईसीएल प्रबंधन से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। जिन कर्मचारियों के नाम से चालान पेश किए गए हैं, उनकी सूची भी मांगी गई है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।