युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… वीडियो में युवक अपने दोस्तों के साथ हाथ में करीब 7 इंच लंबा चाकू लिए बैठा आ रहा है नजर…

बालोद// छत्तीसगढ़ के बालोद में एक युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक अपने दोस्तों के साथ बैठा नजर आ रहा है और हाथ में करीब 7 इंच लंबा चाकू लिए हुए है। जब उसके साथी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो युवक ने बेपरवाही से कहा – ले, बना वीडियो।
अब यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद बालोद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने युवक की तलाश में दबिश दी। लेकिन युवक फरार हो गया।
वीडियो पुराना बस स्टैंड में बनाया गया
बालोद में तेजी से वायरल हो रहा चाकू लहराने का वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक कुर्मिपारा निवासी शुभान कुरैशी है। जो अपने पिता राजू कुरैशी के साथ कपड़ा दुकान चलाता है।
यह वीडियो पुराना बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान के सामने बनाया गया था। वीडियो शूट करने वाला भी उसका दोस्त है।
जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- टीआई
बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार है। लेकिन उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चाकू लहराने और अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।