अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत…तीनों मृतकों की पहचान की कोशिश की जारी…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 8, 2025

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे-63 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। इन तीनों के शवों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है। फिलहाल, तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मामला परपा थाना क्षेत्र के तेलीमारेंगा का है।

बताया जा रहा है कि, तीनों बाइक सवार युवक बीजापुर की तरफ से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब 4 बजे किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोर की थी कि तीनों युवक काफी दूर फेंका गए।

राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी

वहीं, हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया।

परपा थाना प्रभारी का कहना है कि, तीनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इन्हें कौन सी गाड़ी ने टक्कर मारी है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। जानकारी जुटा रहे हैं।