ठगों ने व्हाट्सएप कॉल पर झांसा देकर 1 लाख 90 हजार रुपए ठगे…बेटे के रेप केस में फँसे होने का दिया झांसा…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 8, 2025

बालोद// हैलो मैं बालोद थाना से बोल रहा हूं, आपका बेटा रेप केस में फंसा है, अब सीधे जेल जाएगा…लो कर लो बात…दूसरी ओर फोन पर बेटा रोते हुए कहता है, पापा मुझे बचा लो नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

बेटे की यह बात सुनते ही पिता ने एक घंटे के अंदर 1 लाख 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। पैसे के ट्रांसफर होने के बाद जब पिता ने अपने बेटे को फोन लगाई तब पता चला ठगी के शिकार हो गए हैं।

दरअसल मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी का है। पीड़ित युगल किशोर साहू को ठगों ने व्हाट्सएप कॉल पर झांसा देकर लाखों रुपए ले लिए। शुक्रवार को बालोद पुलिस ने एक आरोपी आरोपी कृष्णा यादव (24) को बिहार से गिरफ्तार किया है।

आरोपी कृष्णा यादव (24)

आरोपी कृष्णा यादव (24)

बालोद थाना का नाम बताने से झांसे में आया

एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि अनजान लिंक और मोबाइल एप से लोग अपनी सारी चीजों को सार्वजनिक कर देते हैं। कई एप्लिकेशन ऐसे हैं जो मोबाइल नंबर और डाटा ठगों को बेचते हैं। इसी तरह से शिकायतकर्ता की जानकारी ठगों पहुंची। बालोद थाना का नाम लेने से प्रार्थी झांसे में आ गया।

पीड़ित ने कहा – जल्दबाजी में ट्रांसफर किए पैसे

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप कॉल में ठगों ने उन्हें डराया। बेटे को छुड़ाने की जल्दबाजी में उन्होंने बेटे को फोन तक नहीं लगाई और पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे जब कम पढ़ रहे तब रिश्तेदारों के नंबर से भी पैसे ट्रांसफर करवाएं। करीब एक घंटे के बाद जब बेटे को फोन किया तो पता चला उनका बेटा तो झलमला मंदिर घूम रहा है।

दो और आरोपियों की तलाश जारी – टीआई

बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि इस मामले पर आईपीसी की धारा 420, 34, 411, 413, 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज है। दो आरोपी और जल्द ही पकड़े जाएंगे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।