घर में सो रहे युवक के सिर पर पड़ोसी युवक ने डंडे से हमला कर की हत्या, पुरानी रंजिश बनी वजह..आरोपी हिरासत में..

बलरामपुर// बलरामपुर जिले के ग्राम कोटराही में बीती रात दो बजे घर में सो रहे युवक के सिर पर पड़ोसी युवक ने डंडे से कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को वाड्रफनगर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर लाते समय प्रतापपुर के पास घायल युवक की मौत हो गई। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटराही निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा (25) बीती रात अपने घर में सो रहा था। उसके घर का दरवाजा बंद नहीं था। रात करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाला युवक संजय खैरबार (22) टांगी लेकर ओमप्रकाश कुशवाहा के घर पहुंचा और दरवाजे को खोलकर अंदर दाखिल हुआ।

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी युवक

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी युवक

सो रहे युवक के सिर पर कई बार वार आरोपी संजय खैरबार ने ओमप्रकाश कुशवाहा के सिर पर ताबड़तोड़ कई बार मोटे डंडे से वार किया। ओमप्रकाश कुशवाहा की चीख सुनकर उसकी बहन और बुजुर्ग माता-पिता नींद से उठ गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग निकला। लाठियों के वार से ओम प्रकाश कुशवाहा का सिर पूरी तरह से फट गया और घर में खून फैल गया। उसे तत्काल उपचार के लिए वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले जाया गया।

रास्ते में मौत, आरोपी हिरासत में वाड्रफनगर हॉस्पिटल से ओम प्रकाश कुशवाहा को लेकर परिजन अंबिकापुर रवाना हुए। रास्ते में प्रतापपुर के पास युवक की सासें थम गई। उसे प्रतापपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर वाड्रफनगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद फरार आरोपी की पुलिस ने खोजबीन शुरू की। आरोपी जंगल में छिपा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।

चोर कहने पर था आक्रोशित, दी मौत मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा और आरोपी संजय खैरबार का घर 50 मीटर के फासले पर है। दोनों के घरों के बीच खेत है। आरोपी संजय खैरबार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पहले मृतक के घरवालों ने उसके खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत की थी।

एक बार बीच में मृतक या घरवालों ने उसे चोर कहकर टोका था, जिसे लेकर वह ओमप्रकाश कुशवाहा से रंजिश रखने लगा था। आरोपी को ओम प्रकाश कुशवाहा के घर और सोने के जगह की पूरी जानकारी थी। रात दो बजे वह घर में घुसा और उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की है।

सदमें में परिवार घटना से ओमप्रकाश कुशवाहा का परिवार सदमे में है। वह घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है, जो नर्सिंग कर रही है। मृतक ओमप्रकाश की मोटर बाइंडिंग की दुकान थी और परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। परिवार की कुछ जमीनें हैं, जिसपर वे खेती करते थे।