तेज रफ्तार स्कूटी सवार 2 युवतियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक को मारी टक्कर… पुलिसकर्मी ने युवती को मारा मुक्का…CCTV कैमरे में कैद हुई घटना…
Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: January 23, 2025
रायपुर// रायपुर में तेज रफ्तार स्कूटी सवार 2 युवतियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती के चेहरे पर मुक्का मार दिया। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला शंकर नगर के पास खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
इस दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी गलती मानने की जगह लड़की को गालियां भी दी। इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी बाइक लेकर वहां से चला गया। वारदात के बाद लड़कियों ने रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह से शिकायत की है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
शिकायत के मुताबिक, यह घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर नगर में आरोग्य अस्पताल के पास गलत तरीके से गाड़ी मोड़ रहा था, जो CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में है।
वह जैसे ही बाइक को डिवाडर से क्रॉस करने के लिए मोड़ता है, तभी स्कूटी सवार लड़कियों ने टक्कर मारी। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गुस्से में आ गया। हाथ से 2 बार लड़की के चेहरे पर वार किया है।
युवती ने रायपुर SSP से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है।
पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
स्कूटी सवार युवती ने रायपुर SSP से लिखित शिकायत की। युवती ने कहा कि टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने तुरंत मारना शुरू कर दिया। हमने कुछ कहा भी नहीं था। बीच सड़क पर सभी के सामने बदसलूकी की गई। पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
SSP से की कार्रवाई की मांग
मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू का कहना है कि लड़कियों ने SSP से शिकायत की है। शिकायत के बाद जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह पुलिसकर्मी किस जगह का था। सभी थानों से मामले की जानकारी ली जा रही है।