चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सूने आवास का ताला तोड़कर 35 हजार की चोरी…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में न्यायाधीश के घर चोरी की वारदात हुई है। जिसमें अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में रखे हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में राजेश सराफ रीडर के पद पर पदस्थ है। जिन्होंने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि न्यायाधीश 21 दिसबंर से 02 जनवरी तक अवकाश पर दिल्ली गए थे।

इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर घुस गया। 28 दिसबंर को जब न्यायाधीश के बंगले में न्यायालय का भृत्य विरेन्द्र कंवर देखरेख के लिए गया था। तब उसने ताला टूटा देखा और मामले की जानकारी राजेश सराफ को दी।

महंगे घड़ी, पेन समेत कई सामान की चोरी

रीडर राजेश ने फोन के माध्यम से न्यायाधीश को घटना के बारे में बताया। 3 जनवरी को न्यायाधीश रायगढ़ वापस आए और घर में सामान की जांच करने पर जानकारी हुआ कि महंगे घड़ी, पेन, बर्तन समेत 35 हजार रुपए के सामान की चोरी हो चुकी है। घटना के बाद मामले की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।