छत्तीसगढ़: लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच मे जुटी पुलिस…

भिलाई// दुर्ग जिले के खूबचंद बघेल कॉलेज भिलाई-3 के लैब में टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, मृतक की पहचान तिरुपति रामटेके (52) के रूप में हुई है। वो एक्स आर्मी-मैन था। उसकी नौकरी 2019 में आर्मी कोटे से खूबचंद बघेल कॉलेज में सहायक लैब टेक्नीशियन के पद पर हुई थी। एक साल पहले ही उसका प्रमोशन लैब टेक्नीशियन के पद पर हुआ था।
तिरुपति की पत्नी भी भिलाई तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन हैं। उसने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

लैब में लटकती मिली लाश।
सुबह घर से जल्दी निकला था कॉलेज के लिए
घर को लोगों ने पुलिस को बताया कि, तिरुपति सुबह 7 बजे से ही कॉलेज ड्यूटी जाने के लिए निकल गया था। उसने कहा कि उसका कुछ काम बचा है, पूरा करना जरूरी है। जब सुबह 7.30 बजे कॉलेज का बाकी का स्टाफ जब कॉलेज पहुंचा तो वहां लैब के अंदर तिरुपति की लाश लटकती देखी।
टेबल और कुर्सी रखकर लगाई फांसी
तिरुपति सुबह कॉलेज गया। उसने लैब खोला और उसके अंदर टेबल और उसके ऊपर एक कुर्सी रखा। इसके बाद उसने चप्पल को टेबल के पास ही नीचे उतारा और फिर कुर्सी के ऊपर चढ़ गया। इसके बाद पंखे के हुक के सहारे लाल रंग की नायलोन रस्सी से फंदा बनाया और उसमें झूल गया।