शौच करने के नाम से निकले युवक की मैदान में मिली लाश..परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 20, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के चाकामार गांव में युवक की लाश मैदान में पड़ी मिली। उसे परिजन जिंदा समझकर जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार (35) आसपास गांव में राशन सामान बेच कर अपना, पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण करता था। गुरुवार की रात 10 बजे वह घर पर खाना खाने के बाद गांव से लगे तालाब में शौच करने के नाम से निकला।
काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। पत्नी और बच्चे उसे खोजने के लिए निकले। इस दौरान देर रात उसकी लाश गांव के पास टिकरा मैदान में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।