नर्स की नौकरी लगाने के बहाने फर्जी जॉइनिंग लेटर…CMHO के पास जॉइनिंग के लिए पहुंची तो हुआ खुलासा..कइयों से हुई ठगी…
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 19, 2024
रायपुर// स्वास्थ्य विभाग में नर्स की नौकरी लगाने के बहाने फर्जी जॉइनिंग लेटर देने का मामला सामने आया है। जब युवती CMHO के पास जॉइनिंग के लिए पहुंची तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब आधे दर्जन लोगों से धोखाधड़ी की है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मोनिका मिधी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि कुसुम यादव और हरीश पटेल जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 के दौरान उससे धोखाधड़ी की है। इस दौरान कुसुम में कहा की वह मेकाहारा में स्टाफ नर्स के पद पर काम करती है। उसने ढाई लाख रूपए में उसे नौकरी लगवा देने का आश्वासन दिया। जिसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपए वसूल किए। फिर उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया।
करीब आधे दर्जन से ठगी
जब महिला जॉइनिंग लेटर को लेकर CMHO बलौदा बाजार भाटापारा के पास पहुंची। जब महिला ने जॉइनिंग की बात की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। कुसुम यादव और हरीश पटेल ने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया लेकिन रुपए नहीं लौटाये। बताया जा रहा है कि ठगों ने करीब आधे दर्जन और लोगों के साथ ये धोखाधड़ी की है। फिलहाल इस मामले में पंडरी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।