स्कूटी सवार लड़कियों से पर्स और मोबाइल छीनकर फरार बदमाश को पुलिस ने पकड़ा…5 साल से फरार चल रहा था आरोपी…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: December 15, 2024

रायपुर// रायपुर में स्कूटी सवार लड़कियों से पर्स और मोबाइल छीनकर फरार बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी करीब 5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

16 मार्च 2019 को प्रार्थी महेन्द्र पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी दो बहने अपनी स्कूटी में सवार होकर तेलीबांधा चौपाटी से वापस अपने घर जा रही थी। तभी भारत माता चौक के पास पल्सर वाहन सवार दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हाथ में रखे पर्स को झपट्टा मार दिया। पर्स के अंदर मोबाइल, एटीएम और पैन कार्ड रखा हुआ था।

पुलिस ने इस मामले में आसपास पूछताछ किया और जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान एक आरोपी पंकज कौशल गंज थाने में एक रेप के मामले में पकड़ा गया। तो वहीं दूसरा आरोपी राहुल द्विवेदी 5 साल से फरार था। जिसे पुलिस ने सूरजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।