दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में युवती ने लगा दी आग …सीसीटीवी में कैद हुई घटना, युवती की तलाश जारी..

सरगुजा// अंबिकापुर के चांदनी चौक के पास एसके सेनेटरी दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में शुक्रवार रात युवती ने आग लगा दी। आग में एक स्कूटी पूरी तरह जल गई। पास में खड़ी दूसरी स्कूटी भी आग में क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर युवती की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जिस अनु शर्मा की गाड़ी है, वो एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है। शनिवार सुबह दुकान के संचालक कलीम अंसारी को लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगी है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, अनु शर्मा की स्कूटी पूरी तरह से जल गई थी। पास खड़ी दूसरी स्कूटी भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

आग लगने से पूरी तरह जली स्कूटी।

आग लगने से पूरी तरह जली स्कूटी।

CCTV कैमरों में दर्ज हुई घटना

एसके सैनिटरी दुकान के संचालक ने जब CCVT कैमरों के फुटेज की जांच की तो सुबह करीब पांच बजे एक युवती स्कूटी में आग लगाते दिखी। युवती ने अनु शर्मा के स्कूटी के पास खड़ी एक स्कूटी को पीछे किया और अनु शर्मा के स्कूटी में आग लगा दी।

घटना की सूचना कोतवाली थाने में दे दी गई है। युवती का चेहरा स्पष्ट नहीं है। वह गर्म कपड़ों के साथ ही चेहरे में भी स्कार्फ बांधे हुए ​​​​​​नजर आ रही है।

रंजिश पर आगजनी की आशंका

माना जा रहा है कि आग लगाने वाली युवती ने रंजिशवश अनु शर्मा की स्कूटी में आग लगाई है। हालांकि अनु शर्मा आग लगाने वाली युवती को पहचान नहीं सकी। अनु शर्मा ने कहा कि उसकी किसी से ऐसी रंजिश नहीं है।

सैनिटरी दुकान के संचालक कलीम अंसारी ने कहा कि लंबे समय से लोग उनकी दुकान के सामने रात में गाड़ियां खड़ी करते हैं, जिनके घर में स्कूटी रखने की जगह नहीं है। यह घटना रंजिशवश हो सकती है।