इंस्टाग्राम आईडी हैक कर युवती की अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार…
Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: December 12, 2024
जांजगीर-चांपा//जांजगीर-चांपा जिले में इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। मुलमुला थाना क्षेत्र की एक युवती ने 23 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
साइबर टीम को आरोपी किशन कुमार मंडल का लोकेशन महाराष्ट्र के गोसेनपुर दयानगर में मिला। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी किशन कुमार ने बताया कि उसने युवती के व्हाट्सएप और फेसबुक से फोटो निकाली थी।
फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो बनाकर पीड़िता की ही इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड किया था। आरोपी किशन कुमार मंडल को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।