पेड़ पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश…बाइक, बैग और स्कार्फ पड़ा मिला…
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: December 12, 2024
कोरबा// कोरबा जिले में पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी हुई मिली। घटना उरगा थाना क्षेत्र ग्राम तिहलापताई का है। सुबह के वक्त ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे, इस दौरान एक खेत में पेड़ पर दोनों की लाश एक साथ लटकी हुई थी।
गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी गई। कोटवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल के पास से एक बाइक, बैग और स्कार्फ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह प्रेमी जोड़ा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी हुई है।
घटनास्थल से बैग भी मिला है।
बताया जा रहा है कि युवती की उम्र लगभग 18 से 20 साल है वहीं युवक की उम्र 21 से 22 साल बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक-युवती पड़ोसी जिले के हो सकते हैं, क्योंकि आसपास गांव में कई गांव के लोग पहुंचे हुए थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है।