रायपुर : लीलार सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 6.43 करोड़ रूपए स्वीकृत
Last Updated on 3 days by City Hot News | Published: December 9, 2024
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
राज्य शासन ने धमतरी जिले के विकासखंड नगरी की लीलार व्यपवर्तन की नहरों की लाईनिंग एवं मरम्मत कार्याे को कराने 6 करोड़ 43 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किये है। सिंचाई योजना के कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के किसानों कि लिए सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। क्षेत्र में 453 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्याे को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।