डिवाइडर से टकराकर पलट गई तेज रफ्तार इनोवा…2 बच्चे सहित 6 घायल…3 की हालत गंभीर…

कोरबा// कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पाली पुलिस और डायल 112 को दी गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हादसे में घायल परिवार।
बनारस से भिलाई लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सवार लोग भिलाई निवासी हैं, जो बनारस से भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए। डिवाइडर से टकराने के बाद कार दो बार सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी।

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार।
कार में सवार सभी चीख-पुकार मचाने लगे, किसी तरह दो लोग पहले बाहर आए और वाहन के फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन अंदर फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
डायल 112 और पाली पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और पाली उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक एक बच्चे और एक युवक की हालत गंभीर है।