कार और पिकअप में भीषण भिड़ंत…3 दोस्तों की मौत…कार के उड़े परखच्चे; सभी एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बच पाई जान..

Last Updated on 10 hours by City Hot News | Published: December 4, 2024

सूरजपुर// छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। वहीं पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे गोटगवां के पास हादसा हुआ है। गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार क्रमांक CG 29 AE 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। वहीं, कुछ लोग गोटगवां के नजदीक टमाटर लोडकर पिकअप क्रमांक UP 64 AT 6380 से बनारस जा रहे थे।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

लोगों की मदद से कार से शवों को निकाला गया।

लोगों की मदद से कार से शवों को निकाला गया।

एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बची जान

इसी दौरान कार और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई।

हादसे में इन तीनों युवकों की मौत हो गई।

हादसे में इन तीनों युवकों की मौत हो गई।

दो घायल की हालत गंभीर

वहीं, कार में सवार बटई निवासी चौथा युवक विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) निवासी फुंदुरडीहारी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

टमाटर लोड पिकअप भी पलट गई।

टमाटर लोड पिकअप भी पलट गई।