मृत अवस्था में मिला ट्रेलर का चालक..खिड़की पर टिका हुआ दिखा सिर…जाँच मे जुटी पुलिस..

Last Updated on 18 hours by City Hot News | Published: December 3, 2024

कोरबा// कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में ट्रेलर का ड्राइवर मृत अवस्था में मिला। मंगलवार की सुबह सुबह एक कार आगे बढ़ रही थी, इसी बीच एक ट्रेलर काफी देर तक रुकी हुई दिखी। चालक का सिर खिड़की पर टिका हुआ दिखा। सोए होने की आशंका में अन्य चालक उसे जगाकर ट्रेलर को आगे बढ़ाने कहने लगे।

लगातार हॉर्न बजाने और चिल्लाने से वह नहीं उठा, अनहोनी की आशंका में कुछ लोग उसके पास गए, फिर भी वह नहीं उठा। पास जाकर देखा तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ट्रेलर (CG 12 BK 3127) मालिक से संपर्क किया जा रहा है।

ट्रेलर के केबिन में मृत मिला ड्राइवर।

ट्रेलर के केबिन में मृत मिला ड्राइवर।

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मृतक की पहचान विजय कुमार शुक्ला (35) सतना निवासी के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चालक की मौत कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है।