छत्तीसगढ़ में NTPC ने ओवर फ्लो के कारण तोड़ा डैम: 40 एकड़ खेत में फैला राखड़युक्त पानी, किसानों को उठाना पड़ेगा नुकसान..
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 2, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 4 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे NTPC का धनरास राखड़ बांध लबालब भर गया है। बांध फूटने की आशंका को देखते हुए NTPC ने खुद से ही तोड़ दिया, जिससे पानी आसपास के खेतों को बर्बाद कर दिया।
छत्तीसगढ़ में NTPC ने ओवर फ्लो के कारण तोड़ा डैम
बताया जा रहा है कि डैम के आसपास के 40 एकड़ खेत में राखड़ वाला पानी बह गया है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान परेशान हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं बारिश से कई बस्तियों में पानी घुस गया है। नाले उफान पर नजर आ रहे हैं।
बारिश के कारण राखड़ डैम भर गया
मिली जानकारी के मुताबिक 4 दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण राखड़ डैम भर गया था। अगर डैम को नहीं तोड़ा जाता तो डैम टूट भी सकता था, जिसके बाद NTPC प्रबंधन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता था, इसलिए उसे मजबूरन तोड़ना पड़ा। राखड़ डैम तोड़े जाने के बाद आसपास कई खेतों में राखड़ युक्त पानी घुस गया है।
NTPC का धनरास राखड़ बांध लबालब भर गया है।
धनरास राखड़ तटबंध पूरी तरह सुरक्षित
NTPC के जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि धनरास राखड़ तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। तटबंध उचित रखरखाव के साथ कार्यशील है। धनरास राखड़ तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए अनुमति छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रबंधन मंडल से पहले ही ली जा चुकी है।
राखड़ डैम तोड़े जाने के बाद आसपास कई खेतों में राखड़ युक्त पानी घुस गया है।
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सभी कार्य उस अनुमति एवं मानकों के आधार पर ही किए जाते रहे हैं। राखड़ बांध की पेट्रोलिंग का काम अनवरत रूप से किया जा रहा है। भारी बारिश के बावजूद तत्काल उचित कार्रवाई करके क्षति पर रोका गया।